धोखा भाग ९
सर मुझे अपनी भाभी पर शक है _अभय ने कहा। ऐसा आरोप लगाने की वजह क्या है? _सबइंस्पेक्टर ने कहा। सर मैं भैया की अनुपस्थिति में जब उनके घर गया था ,अभी 3 महीने पहले तो ,मुझे उनके कमरे में किसी पुरुष के आने जाने का शक हुआ था। अच्छा!!_संजय ने गंभीर मुद्रा में सर हिलाया। देखता हूं तुम्हारी भाभी से बात करके _सबइंस्पेक्टर संजय ने कहा। पर सर !! इस समय ?अभय बोला। अरे नहीं, मैं ये नहीं जताऊंगा कि हमें उन पर शक है। मैं बस रूटिनल पूछ ताछ करूंगा एसिड हमले के सिलसिले में । थाने से एक सिपाही शैव्या के पास पहुंचा_साहब ने आपको थाने बुलाया है। मुझे!! _शैव्या हड़बड़ाई। जी ,थोड़ी पूछ ताछ करनी है साहब को_सिपाही ने बात बताई। ओके मैं अभी थोड़ी देर में आती हूं,तब तक अभय हॉस्पिटल पहुंच गया। उसने अभय को देखकर कहा_भैया अच्छा हुआ अभी आप आ गए ,थोड़ी देर रचित के पास रुकें , मैं थोड़ा बाहर हो कर आती हूं ,जरूरी काम है। अभय ने कहा _ठीक है भाभी , मैं भैया के पास हूं,आप अपना काम कर आइए। शैव्या सीधे थाने पहुंची। सब इंस्पेक्टर सर कहां हैं? _शैव्या ने दरवाजे पर खड़े सिपाही से पूछा। सिपाही न...