नन्ही उम्मीदें
नन्ही नन्ही उम्मीदें बांधकर ।
जीत लिया जग सारा।
छोटी छोटी आशाओं से।
प्रफुल्लित हो गया जीवन सारा।
न कभी की कोई बहुत बड़ी लालसा।
जो अपनी चादर से बाहर हो।
उतने पैर फैलाएं हमनें।
जिस से जिस्मानी न भुख हो।
आत्मा तृप्ति हो जाए ।
जब नाम ईश का हम जपे।
तृपण कर दे अपने लोभ।
सुख सुविधाओं का न भोग लगे।
एक गुब्बारे से भी आसमां में
उड़ने की चाहत पूरी होती हैं।
एक बच्चे की मासूम मुस्कान से।
दिन मे भी दिवाली होती हैं।
नीलम गुप्ता नजरिया दिल्ली
Comments
Post a Comment