तुमसे ही ख़ुशियाँ
तुमसे ही ख़ुशियाँ मेरी,तुमसे ही दुनिया
तुम हो मेरे सतरंगी ख़्वाबों का कारवाँ
अधूरी हूँ मैं तुम बिन ,अधूरा है मेरा प्यार
तुझमें ही सिमटा हुआ खुशियों का संसार
जिधर भी जाती हैं ये नजरें हमारी
उधर ही दिखाई देती है सूरत तुम्हारी
जी न पाएँगे तुझसे बिछड़कर एक दिन
तन्हा तन्हा से हो जाएंगे आपके बिन.....
नेहा शर्मा
Comments
Post a Comment