माता पिता
प्यार ही प्यार लुटाते है अपनी बच्चों पर
हर एक सितम सह लेते है दुनिया
हँस कर अपनी बच्चों के लिए
खुद की खुशी मायने नहीं रहती इनके दिल में
माता पिता ही है जो अपनी ख़ुशी
खोजते है अपनी बच्चों के खुशी में.....!!
छोटे हो या बड़े सबको एक जैसा प्यार करना
कहाँ मिलता है परिवार के सिवा
ऐसा निस्वार्थ प्यार जो लगता है समंदर जैसे
अपनों में ही नहीं दुनिया से भी
सिखाते है हर किसीसे मिलकर रहने का
माता पिता ही है जो खोजते है
अपनी बच्चों में अपनी दुनिया नयी......!!
खुद की आँसू छुपाकर हमें जो हँसना सिखाये
माता पिता जैसे कोई कहाँ मिलेंगे जहाँ में
जो हर मुश्किल में साया बनके साथ निभाए
खुद भूखे रह कर हम बच्चों की पेट भरते है
माता पिता ही है जिनके जुड़े है
अपनी बच्चों से जाने आस कयी......!!
जिस माँ ने अपनी लहू से सिंच कर हमें दूध है पिलाई
पिता की उस आसमान की तरह
गर सर पे साया हो तो ज़िन्दगी स्वर्ग से कम नहीं
बहुत खुशकिस्मत वाले है जिनके जीवन में
माता पिता की साथ है ज़िन्दगी में
क्योकि वही तो होते है नैना जो खोजते है
हमारी छोटी सी खुशी में ही अपनी सारी खुशी....!!
🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹
नैना... ✍️✍️🙏🙏
Comments
Post a Comment