Posts

Showing posts from July, 2022

चाहिए

Image
उसे वैभव नही वैराग्य चाहिए उसे मंहगा चढा़वा नही बस राख चाहिए उसे अमृत पान नही विष पान चाहिए और मुझे तो बस महादेव का साथ चाहिए।

ये स्मृतियां

Image
ये स्मृतियां सुःखद"ये स्मृतियां " ये स्मृतियां सुःखद या दुःखद! जमीं होती परत दर परत! मन की भित्तियों पर । जैसे सेल्फ पर लगी किताबें ,, खङी रहती हैं अथक!       ✍️"पाम"   इन्हें हिलाना डुलाना होता है,, पङी धूल हटानी होती है। तब ये सज जाती हैं बिल्कुल नई सी,, और आंखों को सुकून दे जाती हैं।  मन की दिवारों की धूलें इतनी आसानी से नहीं जातीं।  पङी रहती हैं किसी कोने में  हमारे व्यक्तित्व को खोखला करते,, दीमक की तरह अन्दर ही अन्दर सबकुछ रूग्ण करते,, जब तलक सब गिर नहीं जाता... भरभराकर,,अचानक!! पर अचानक तो कुछ नहीं होता! दिखता जरूर है। कितना कुछ ढोता है मन... मान,,अपमान,,प्रतिष्ठा,,सम्मान।  सिर्फ नेह के बन्धन नहीं दिखते,, आज अभी जो हमारी मुट्ठी में है नहीं दिखता..        ✍️"पाम " हम देखते रहते बीता कल.. अपने ह्रदय की मिट्टी पर .. राख से कुछ उगाने का प्रयत्न करते! या भविष्य के त्रिशंकु की तरह  कुछ तो अधर में लटकाते रहते! मन के दरवाजे पर चिटकनी लगा कर  कुछ भी सुनना नहीं चाहते! बंद कर पङे रहते  रौशनी अवरूद्ध कर! पर अंधकार में...

वो डरावने सपने - भाग २

Image
सोनाली के हाथ से चाय का कप छूट गया और फर्श पर पड़ते ही टूट गया | क्या हुआ सोनाली तेरी तबीयत तो ठीक है ना ! हां मां सब ठीक है ये बोल कर वो घर से बाहर चली गई | पीछे से सोनाली कि मां आवाज देते रह गयी | नाश्ता तो कर ले बेटा... तब तक सोनाली स्कूटी स्टार्ट कर के ऑफिस के लिए निकल गई | इधर सोनाली कि मां मधु अपनी सास के पास जाकर रोने लगी | क्या हो गया है मेरी बच्ची को किसकी बुरी नजर लग गयी है ! हे भगवान अब तुम ही हमारी मदद करो |  मधु कि सास शंकुतला देवी ने अपनी बहू को समझाया और जल्दी से तैयार होने के लिए कहा | मधु - हम कहा जा रहे हैं मां ! मधु कि सास - हम ऐसी जगह जा रहे है जहां हमारी समस्या का समाधान होगा |  कुछ ही देर में दोनों एक मंदिर के सामने थे | सोनाली कि मां और दादी शंकुतला देवी अपने शहर चांपा के प्रसिद्ध काली माता के मंदिर में थे | दोनों मंदिर में प्रवेश करके माता के दर्शन करते हैं | दर्शन करने के बाद वहां के परोहित जी से मिलते हैं | प्रणाम परोहित जी!!! मधु और शंकुतला देवी ने एक साथ कहा | परोहित जी - मां काली आपकी सभी मनोंकामना पूर्ण करें | कहिए क्या समस्या लेकर आयी है ...

अंग तस्कर बन गया डॉक्टर-इंसान

Image
आज कितना बदल गया इंसान। पैसे के खातिर देखो है परेशान।      बेच रहाहै मानव अंगों को इंसान।      डर नहीं लगता देख रहा भगवान। मानव अंगों की तस्करी है करता। ऑपरेशन में अंग निकाला करता।     बेहोशी में मरीजों से खोट करता।     जान बचाने को खेला वह करता। डॉक्टर तो धरती के हैं भगवान। जाने क्यों फिर बनता है शैतान।    कितने करते स्वयं ही हैं अंग दान।    ब्रेन डेड बॉडी  का होता अंग दान। यहाँ तो धोखे से ले लेते हैं जान। पैसे के खातिर बेच रहे हैं ईमान।    मानव अंगों की तस्करी का रैकेट।    कुछ निकृष्ट मिल चलाएं ये रैकेट। हृदय लीवर किडनी का पैकेट। आँख कॉर्निया टिसू का पैकेट।         बना-बना कर बेंच रहे हैं इंसान।         औषधियों में अंग रखते शैतान। मानवता में करते जो अंग दान। जीते जी ही कर वे जाते हैं दान।      अंगों के व्यापार में भारी मुनाफा।      देख-2 तस्करों का हुआ इजाफा। बड़े-2 लोग रुपया भरा लिफाफा। जरूरी अंग खरीदें देके लिफाफा...

तस्करी

Image
वो ज़माने लद गए, जब मानवता ज़िन्दा थी। अब जीते जी इंसान, किसी काम का नहीं।। बैठें हैं कई आदमख़ोर, तस्करी की कश्ती में। बेच खाते है अंगों को, अमीरी की बस्ती में।। इनको फ़र्क़ नही जीने, या जीते जी मारने वाले से। ये बस दाम लगते है, महँगे खरीदने वाले से।। अस्पतालों के आड़ में, ये व्यापार चलते हैं। किसी की किडनी, लिवर, तो किसी का दिल बेच खाते है।। हज़ारो की कीमत को, ये करोड़ो तक ले जाते हैं। गरीब को हो ज़रूरत, तो खाली हाथ दिखाते हैं।। फ़रेब और चोरो की दुनिया के, ये बादशाह कहलाते है। ऑपरेशन की आड़ में, ये ऑर्गन फेल बताते हैं।। हेरा फ़ेरी अंगों की करते, पैसा खूब कमाते है। बड़े बड़े हस्तियों से मिलकर, ये तस्करी की दुनिया चलाते है।। ~राधिका सोलंकी (गाज़ियाबाद)

भुतहा मकान भाग 3 : साक्षात दर्शन

Image
एक विशेष प्रकार की आवाज सुनकर राजन की नींद खुल गई । आवाज ऐसी आ रही थी जैसे कोई सांप रेंग रहा है । उसने धीरे से अपनी आंखें खोली मगर उसे कुछ दिखाई नहीं दिया । उसे लगा कि उसने डर के मारे आंखें खोली ही नहीं थीं । उसने अपनी दोनों हथेलियों से अपनी थोनों आंखें मसली फिर खोलीं । अभी भी कुछ दिखाई नहीं दिया । राजन सोच में पड़ गया कि आखिर माजरा क्या है ?  राजन के दिमाग में अचानक कौंधा कि वह शायद बिजली बंद करके सोया था । पर उसे याद आया कि वह तो बिजली जली छोड़कर बिसार लेटा था और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था कि अचानक उसकी आंख लग गई । लेकिन पूरे मकान में ये अंधेरा क्यों है ? शायद लाइट चली गई होगी , राजन के मस्तिष्क में एक क्षण को यह बात आई लेकिन अगले ही पल उसने गर्दन घुमाकर बाहर की ओर देखा तो पता चला कि रोड लाइट जल रही थी । "ये क्या माजरा है" ? राजन को कुछ समझ नहीं आ रहा था । जब दिमाग में भय समाया हुआ हो तो फिर वहां बुद्धि और ज्ञान नहीं रहते हैं । दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है ।  राजन ने सोचा कि वह उठकर लाइट जला दे । क्या पता बंद करके सोया हो ? लेकिन उठना कोई कम जोखिम का काम था क्य...

अंगों का व्यापार

Image
मानवता की हद सारी यह पार करने लगा  अरे अब तो यह अंगों का व्यापार करने लगा   विद्या बुद्धि बल को शर्मसार करने लगा   मानवहोके मानव का संहार करने लगा   धरती का भगवान मानकर पूजा जिसे है जाता   जीवन उसके हाथ सौंपते  जिससे ना कोई नाता   वह भी जान बचाने में है पूरी जान लगाता   खुशियां देता है सबको तो दुगनी खुशियां पाता   फिर भी कुछ मक्कारों को यह जीवन नहीं है भाता   पैसों का लालच उनसे यह गलत काम करवाता   अंग तस्करों से मिलकर वह दानव फिर बन जाता   अपने कौशल को फिर वह बद नीयति में है लगाता   करते हैं खिलवाड़ जान से जो चंगुल में आता   तब मरीज की जान से उसका रह जाता ना नाता   तस्कर गैंग में शामिल होकर जेबे भारी करने लगा   अरे अब तो यह अंगों का व्यापार करने लगा                      प्रीति मनीष दुबे     .              मण्डला मप्र

वो डरावने सपने

Image
भयानक अंधेरी रात में एक लड़की बेतहाशा भागे जा रही है , शायद किसी से डर कर भाग रही है । उसने घुटने तक साड़ी पहन रखी है और पैरों में पुराने जमाने की पायजेब पहनी हुई है । पहनावे से किसी कबीले कि जान पढ़ रही है । भागते - भागते अचानक वह किसी मंदिर के प्रांगण में प्रवेश कर आसमान कि तरफ देखकर कहती हैं - तुम मुझे कभी नहीं पा सकते ना इस जन्म में और ना ही किसी और जन्म में .... इतना कह कर वह लड़की मंदिर में बने तालाब में कूद जाती हैं ..... और हमेशा की तरह यह सपना देखते हुए सोनाली डर कर जाग जाती है । सोनाली जब 10 साल की थी तभी से उसे ये डरावने सपने दिखाई देने लगे हैं और अभी तक ये सिलसिला चल रहा है । डर कर अचानक उठने के कारण सोनाली कि सांसें तेज चलने लगी थी , तभी अचानक सोनाली की मां कि आवाज आई -  सोनाली उठो बेटा ऑफिस नहीं जाना क्या ? जाना है मां बस थोड़ी देर में आई ... ये कह कर सोनाली फ्रेस होने बाथरूम में जाने लगी | करीब आधे घंटे में तैयार हो कर सोनाली रूम से बाहर आई |  अभी सोफे पर बैठ कर वो चाय पी रही थी और उस सपने के बारे में सोच ही रही थी कि मां ने कहा - कोई परेशानी है क्या बेट...

ईश्वर कृपा,रुचि,कर्म,भाग्य से सब बनता है

Image
प्रभु ने मानव योनि में ये तन देकर उसमें भर दी है सांसें। सबकी नपी तुली हुई है गिन कर लिखी गई हैं यह सांसें। उससे ज्यादा नहींहै चलती किसी भी प्राणी की ये सांसे। इंसा तभी ये रोये गाये हँसे हँसाये बोले छींके पादे खाँसे। पुण्य प्रताप ये कुछ मिलता है मात-पिता पूर्वजों का भी। पूर्व जन्म के कर्मो का भी फल मिलता है प्रारब्ध का भी। निज रुचि कर्म धर्म भाग्य से ही जीवन में कुछ बनता है। डॉक्टर इंजीनियर बैरिस्टर वैज्ञानिक सभी कुछ बनता है। आई ए एस,आई पी एस,पीसीएस,पीईएस भी बनता है। आई एफ एस,आई आर एस,आई ई एस,कभी बनता है। विभागी अफसर,सेनाओं में सर्वोच्च अधिकारी बनता है। जल थल वायु सभी सेवाओं में 1 उच्चाधिकारी बनता है। चोर उचक्का कतली डाकू गुंडा मवाली लोफर बनता है। भूमाफिया खनन माफिया  डॉन ब्लैक मार्केटर बनता है। मजदूर मिस्त्री रेहड़ीवाला रिक्शा चालक कोई बनता है। पंचरवाला सब्जी वाला धोबी नाई मोची कोई बनता है। जादूगर मदारी नर्तक गायक कौवाल बाजीगर बनता है। वाद्य यंत्रों के वादक कवि लेखक साहित्यकार बनता है। गीतकार नाटककार उपन्यासकार कहानीकार बनता है। इतिहासकार  दर्शनशास्त्री  शिक्षाशास्त्री कभ...

अंकुर

Image
जब दिल में प्रेम का अंकुर फूटता है  तो यह जहां कितना मनोरम लगता है  आसमान "जन्नत" जैसा दिखाई देता है "सागर" प्रेम पतवार का खिवैया लगता है  पत्ती पत्ती डाली डाली "कामनाएं" सी लगती हैं  फूल किसी प्रेमिका के नाजुक बदन के से अंग  घने काले बादल नवयौवना के खुले हुए केशराशि  बिजली "अभिसारिका" के हिय में उठती सी तरंग  तब प्रकृति से बेसाख्ता प्यार होने लगता है  मन दुश्मन को भी अपना समझने लगता है  जड़ , जीव सबमें प्रेमी का वास महसूस होता है प्रेम के बिना ये जीवन निसार लगने लगता है  मगर किसी मजहबी तकरीर सुनने के बाद  दिल में नफरतों का लावा खौलने लगता है  अंध घृणा में डूबा कोई "फिदायीन गुलाम"  किसी "कन्हैयालाल" का सिर कलम करता है  इन नफरतों के शोलों को "भड़काऊ भाईजान"  वोटों की खातिर और ज्यादा भड़काते रहते हैं  किसी धर्मस्थल का कोई धार्मिक व्यक्ति उनमें  72 हूरों का ख्वाब दिखा घृणा का अंकुर भरते रहते हैं  नफरतों के अंकुर को विशाल वृक्ष मत बनने दो  जेहादी मानसिकता को शांति भंग मत करने दो  कुचल...