शहीद दिवस

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नमन उन देश के वीर दीवानों को,
हो गए जो शहीद,उन परपरवानों 
को,
कि नहीं परवाह कभी तन मन की---
एक ही ख्वाहिश थी जीवन की,
कर दिए प्राण निछावर---
  देश के वीर जवानों ने, 
ना कोई ख्वाहिश जीवन की,
मर मिटे सरहद बचाने में,
उनका देश की रक्षा में---
जीवन संपूर्ण गुजरता है,
ना परिवार की चिंता करते हैं, 
दिल देश के लिए, धड़कता है, 
मेरे अमन पसंद वीर, ये कहते हैं--- 
नस नस में तिरंगा रहने दो,
मत बांटो हमको मजहब में,
मेरे दिल में तिरंगा रहने दो,
शगीता वर्मा ✍✍

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४