बारिश की बूदें
बारिश की बूंदे 💦☔
बारिश की बूदें कितनी खूबसूरत होती है,
तुम्हारी पड़ती एक एक बूदों का तो जवाब नहीं,
मिट्टी पर गिरते ही समा जाती हो,
अपनी खुशबू से फिजाओं को महका जाती हो,
अपनी बूदों से सुखी नदियों को भर देती हो ,
धरती को हरा भरा कर देती हो 🌳💚🍏,
मोर भी शर्म हया छोड़ कर नाचने लगते है,
चांदी जैसी बूदों की वो छम छम आवाज,
मधूर संगीत जैसी लगती है,
तपती हुई रोशनी को ,
अपनी झटकती हुई जुल्फों की बूदों से छुपा देती हो,
सीपी मे पड़ते ही एक बूंद मोती हो जाती है,
सच मे बारिश की बूदें कितनी खूबसूरत होती है ।
Comments
Post a Comment