तेरे इश्क़ मे


तेरे इश्क़ मे हम क्या से क्या हो गए
अच्छे खासे आबाद थे हम 
तुम्हारे इश्क मे हम बर्बाद हो गए
ना रहा होश खुद का 
तेरे फिक्र मे हम आँखो मे डले काजल से घुल गए
तेरे इश्क़ मे ऐसा पाला रोग 
ना दवा लगी ना दुआ लगी 
इश्क रोग से हम बेहाल हो गए
तुझे देखने को ये निगाहें मर मिटने लगी
तेरी बाते पहले रूह को सूकून दिया करती थी 
अब मुझे ये बेबुनियाद और बेतुकी लगने लगी
तेरे इश्क़ मे तेरा जिक्र करते हुए 
हम जग से बेगाने होने लगे
तेरे इश्क़ मे पड़कर तुम्हें इस कदर चाहने लगे
तेरे इश्क़ मे फना होकर
 सरेआम लोग हमे पागल दिवाना कहने लगे 

शिल्पा मोदी✍️✍️
दैनिक प्रतियोगिता हेतु

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४