तेरे इश्क में
पल भर का दीदार तेरा
बस इतना सा ही
तो है इश्क मेरा ।
अब तो हक ही हक है ....
ना ही कोई शक है .....
ना तो कोई गिला हैं.....
ना ही कोई शिकवा हैं .....
अब तो इस तरह का .....
उनके और मेरे बीच का .....
इज़हार - ए - इश्क हैं ......"
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
" गुॅंजन कमल 💓💞💗
Comments
Post a Comment