तेरे इश्क में
ओ कान्हा तेरे इश्क में लागी ऐसी लगन,
राधा बंधी प्रेम में मीरा हुई मगन,
ओ कान्हा तेरे इश्क में लागी ऐसी लगन,
गोपियां बनी दीवानी फिरीं वन-वन,
ओ कान्हा तेरे इश्क का चढ़ा ऐसा रंग
द्रोपदी बनी सखी, रुक्मणी का मोह लिया मन,
ओ कान्हा तेरे इश्क की ऐसी छाई लगन,
ब्रिज बना मनमोहन, महका वृंदावन,
ओ कान्हा सारे जग में तूने ऐसी बंसी बजाई,
दुनिया हुई मगन,
ओ कान्हा तेरे इश्क में लागी ऐसी लगन,
भक्ति में तेरी लीन हुई बन गई जोगन।।
प्रिया धामा
भिलाई, छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment