झुनी की समझदारी


माई '"तू मुनी का ब्याह ना कर
 अभी तो वो कितनी छोटी सी है ,हम कछू ना कर सकत है झुनी थाहरे बापू सुनते कहा हैं ।
मेरी अकल ना रही अब की में थाहरे बापू को समझा सकू ।
कै बाते चल रही है माँ, छोरी मे
 बा -----------......... बापू ,बापू 
हा बोल ना कै बोल रही है,,,,,,,,,,,,,,,बापू तू मुनी का ब्याह ना कर अभी वो कितनी छोटी है ,उसे तो कछू करना भी नही आता ।।।।।।।।।।।।।।देख ब्याह तो होगा चाहे कछू हो जावे और दस साल की हो गई है मुनी।
 तेरा भी तो हुआ था भूल गई कै,,,,,,,,,,,,,,नही बापू कैसे भूल सकत है हम ऊ दिन को दस साल मै ब्याह और
 चौदह साल मे विधवा ।..........    का मिला हमको यही तो है ।अब तो हमार कछू न होवेगा ।पर बापू हम मुनी के साथ गलत ना होने देगे। .....समझा ले मुनी की 
अंम्मा इसको ,जबान बड़ी हो गई है छोरी की कट जावेगी।
आज कल तो कौनौ ना करत है इतनी छोटी उम्र मे ब्याह ,ऊ उउऊ लाल बत्ती पे आते है और सख्ती से मना कर देते है की ब्याह नही होगा ।झुनी को ये बात दिमाग में आते ही उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई ।
ब्याह की तयारी शुरु हो गई ,झुनी बस राह देख रही हैं  की कैसे वो घर से बाहर जाए।झुनी जा के थोड़े फूल ला दे ,माई की आवाज उसे सुनाई दी वो तो खुश हो गई ।
बारात आ गई ,रस्मे शुरु हो गए ।
ये झुनी कहा रह गई,कब की गई हैं ।तभी पुलिस आती है उस गाड़ी में से झुनी उतरती है, पुलिस  सबको पकड़ लेती है ।
तुम लोगो को पता नही की अब बालविवाह नही होते यह एक" अपराध है "इतनी छोटी लड़की की शादी कर रहे हो अभी इसके खेलने ,पढ़ने के दिन है ।अब ये शादी नही होगी। किसी की नही चली और मुनी का ब्याह नही हुआ ।
मुनी की माँ को अपनी झुनी पे गर्व हो रहा था ।
झुनी की समझदारी से आज मुनी की जिन्दगी खराब होने से बच गई ।

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४