मैं कवियत्री हूँ
मैं कवियत्री हूँ
श्रृंगार सजाती हूँ
🌹🌹🌹🌹
सभी रस भाव छंद बंध लिखती हूँ
प्रेम के सभी अनुबंध लिखती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
श्रृंगार सजाती हूँ
🌹
मै ही ओज हास्य विभत्स और रस सार लिखती हूँ
विश्व व्यापक सर्वोच्च अभिसार लिखती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
अंलकार सजाती हूँ
🌹
मण्डन खण्डन अभिनन्दन में ही रचती हूँ
कृष्णा माधव केशव सा चितरंजन रचती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
शिवात्व सजाती हूँ
🌹
दैवित् निमित्त उद्धत ब्रह्मत्व बुनती हूँ
आकाश निमित्त प्राणो के श्वास बुनती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
संसार सजाती हूँ
🌹
कोमल समता रमता में ही होती हूँ
प्राणो से भी प्रिय प्रिया ममता होती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
मातृत्व सजाती हूँ
🌹
रोली अक्षत दीप मोती ज्योती सी जलती हूँ .
बागो की ठण्डी छाव हूँ पलको में सोती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
अर्चन सजाती हूँ
🌹
लक्ष्मी दुर्गा काली चन्डी शिव को लिखती हूँ
मन के भीगे अहसासो को सत्य मेव लिखती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
सौन्दर्य सजाती हूँ
🌹
ईद दीवाली होली कभी गुरुवाणी सी खिलती हूँ
भावो के भीने पोखर में पंकज कभी जलज सी खिलती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
एकत्व सजाती हूँ
🌹
दरिया नदिया सागर से जलाभिषेक करती हूँ
देवालयो की आरती में शंख नाद सी बजती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
यह धरा सजाती हूँ
🌹
सत्यम शिवम सुन्दरम को होने से गुनती हूँ
पर्वत राज हिमालय सी शिखा सी तन जाती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
बह्माण सजाती हूँ
🌹
फूल कलियाँ गुल दरीचों में महकती हूँ
उड़ते परिदों की वाणी सी चहकती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
सुगन्ध सजाती हूँ
🌹
कोमल मन की सच्ची भावना भावों में पीरोती हूँ
दीपों की माला बन जुगुनू सी चमकती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
अंलकार सजाती हूँ
🌹
विश्वास आविष्कार चमत्कार सौंदर्य की मूरत हूँ
रत्नो की अभिमाला माणिक मोती सा अभिराम हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
वैभव सजाती हूँ
🌹
वाह राह स्वधा स्वाह आह में बहती हूँ
जल बन कर सागर में निर्बाध बहती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
अभिज्ञान सजाती हूँ
🌹
वरद बह्माणी सरस्वति की बेटी कहलाती हूँ
श्वेत हँस पर हो विराजित शब्द बहाती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
ज्ञान सजाती हूँ
🌹
कभी राम की मीठी वाणी श्याम की बासुरी सी बजती हूँ
गोकुल ब्रजधाम की ध्वनी - स्वर लहर ताल - में बजती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
श्रृंगार सजाती हूँ
🌹
मैं ही प्रवाह मत्यु में - सर्वत्र व्याप्त जीवन हूँ
मैं ही अद्भुत अक्षुण अद्वितिया धड़कन हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
शास्वत सत्य सजाती हूँ
🌹
प्राण वायु श्वास उच्छवास - मैं ही उतार चढ़ाव हूँ
दुख सुख - दिन रैन - गर्माहट और शीतल ठहराव हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
विस्तार सजाती हूँ
🌹
हाँ मैं एक कवियत्री हूँ
संसार सजाती हूँ
हाँ मैं कवियत्री हूँ
श्रृंगार सजाती हूँ
डॉ अलका अरोड़ा
देहरादून
Comments
Post a Comment