"कलयुग"


कैसा यह कलयुग है आया,
सबके मन को है भरमाया,
सोफा पर श्वान को बैठाए,
मानव दर-दर ठोकर खाया।

कैसा यह कलयुग है आया।

पहले पति ही थे परमेश्वर,
अस्तित्व उनका खतरे में आया,
बाहर तो करे रोटी का जुगाड़,
घर का भी भार उठाया।

कैसा यह कलयुग है आया।

भौतिकता सर चढ़कर बोले,
कोई किसी को समझ न पाया,
भूले सब रिश्तों की गरिमा,
बस एक-दूजे पर आरोप लगाया।

कैसा यह कलयुग है आया।

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४