हिया कहे हे राम
करके आये नौकरी, पत्नी को आराम l
बेमन रोटी बेलते , हिया कहे हे राम ll
सज्जन मानुष ही सदा, सहे कार्य का भार l
लोक लाज का भय रहे, सहता अत्याचार ll
रहे नये युग में अभी, शील नहीं है नार l
करे काम पति देव जी ,करे हिया चित्कार ll
सुन्दर घर की नार है , माने कभी नहिं हार l
परुष सदा पिसता रहा,करता नहिं वो रार ll
डटे रहे अब रार बन , हुई पत्नी विकराल l
छोड़ मोह माया सभी,दुनियां मायाजाल ll
@डॉ०ज्योति सिंह वेदी "येशु "✍️
---------मधेपुरा (बिहार)----------
Comments
Post a Comment