पैसा
पैसो की जिन्दगी मे बहुत बडी बिसात है,
मिनटो मे दिखाता इंसान को इंसान की औकात है!
सूंघ कर खुशबू पैसो की,रिश्ते दूर के भी पास आ जाते हैं,
देख कर तंगी पैसो की,पास के रिश्ते भी पीठ दिखाते हैं!
दिखा दो गठरी सोने की,चमक पैसो की,बेनाम रिश्ते भी चले आएंगे,
दिखा दो अपनी फटी चादर की सलवटे,सगे भी दूर चले जाएंगे!
ईमानदारी को बरसो की मिट्टी मे मिला दे,ताकत वो पैसो मे है,
बेईमानो को शरीफ दिखाने की हिमाकत पैसो मे है!
आज भूखे ही सही कल मिलेगा भरपेट, उम्मीद मे इसी बिताता एक गरीब सारी रात है,
हर उम्मीद उसकी दम तोडती जब एक बेईमान पैसे वाला,स्वाभिमान पर उसके करता आघात है!
सच ही तो है पैसो की जिन्दगी मे बहुत बडी बिसात है!
मिनटो मे दिखाता इंसान को इंसान की औकात है!
श्वेता अरोडा
Comments
Post a Comment