❣️❣️किस्से नये पुराने❣️❣️
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
ए ज़िन्दगी आ बैठ कुछ पल साथ मेरे
आज सुनाऊ तुम्हे कुछ किस्से नए पुराने
कभी अपनों के साथ खुशी की लहर की तराने
तो कभी तन्हा सी राह की खामोशियों की बाते
ए ज़िन्दगी आ सुनाऊ तुम्हे किस्से नए पुराने
आ बताऊ तुम्हे क्या क्या उपहार मिला हमें तुमसे
कभी आँखों मे भर दिया ख्वाब हज़ारो खुशियों के
कहीं से मिला दर्द की तोहफा इस दिल को मेरे
तो कहिसे आँखों से बहती दरिया का तूफान की बाते
ए ज़िन्दगी आ सुनाऊ तुम्हे किस्से नए पुराने
कभी तुमने सोचा नहीं होगा न ए मेरे ज़िन्दगी
की क्या क्या महसूस कराता है तू हमें इस दुनिया मे
कभी चलती साँसे भी रुक जाती है तेरे सितम से
पर फिर भी तुम साथ नहीं छोड़ते उस अफ़सोस की बाते
ए ज़िन्दगी आ सुनाऊ तुम्हे किस्से नए पुराने
कितने अपनों को मिलाया तुझसे पर कोई साथ नहीं है
जाने किसकी तलाश है तुम्हे दिल कुछ समझ पाया नहीं है
कभी तो बता दिया कर ए ज़िन्दगी अपने मर्ज़ी दिल के
कब तक गुमराह करते रहोगे हमें उस राज़ की बाते
ए ज़िन्दगी आ आज सुना दें हमें कुछ किस्से नए पुराने
कभी सपनो मे भी नहीं सोचा उस मंजर तक लादिया हमें
अब जीने की चाहत नहीं रहा इतना दर्द से भर दिया हमें
ज़ब ज़ब लिखना चाहा मैंने किसी से मिलने की खुशी
तब तब तुमने ए ज़िन्दगी लिख दिया जो उस जुदाई की बाते
ए ज़िन्दगी आ सुनाऊ तुम्हे किस्से नए पुराने......!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
नैना.... ✍️✍️
Comments
Post a Comment