नववर्ष हिन्दू धर्म संस्कृति का पर्व विक्रम संवत 2079
नया सनातन हिन्दू नववर्ष शुरू होगा,
विक्रम संवत 2079 अब शुरू होगा।
हिन्दू धर्म संस्कृति में यह है शुभ दिन,
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि है यह दिन।
माँ का वासंती यह नवरात्र शुरू होगा,
हर घर कलश रखके पूजा पाठ होगा।
चैत्र माह में खेतों में फसलें पक जाती,
वृक्षों में भी नई-2 कोपलें हैं लग जाती।
सुगंधित रंग बिरंगे फूलों से होती पूजा,
नए अन्न से घर-2 में हो नवान्न की पूजा।
नव संवत्सर कहते हैं हिन्दू धर्म में लोग,
भारत में इसको ही मानें नववर्ष है लोग।
संवत्सर भी ये पाँच प्रकार का होता जानें,
सूर्य चंद्र नक्षत्र सावन व अधिक मास जानें।
इस दिन ब्रह्माजी ने की है सृष्टि रचना शुरू,
इसी लिए नव संवत्सर होता है यहीं से शुरू।
खुशियों का ये माह होता धन धान्य से भरा,
धरा प्रकृति हरियाली सुंदरत सब लगे भरा।
जय जननी जगमाता सबको समृद्धि देना,
सुख शांति से रहें सभी ऐसा वर हे माँ देना।
रचयिता :
डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव,प्रतापगढ़ यू.पी.
Comments
Post a Comment