उम्र भर



पैदल ही चला वो  सड़क पर उम्र भर ,
उम्र भर जो सड़क बनाता चला गया।
 खुद का घर कभी नसीब नहीं हुआ,
 उम्र भर जो तुम्हारे घर बनाता चला गया।
 एक दीया दीवाली पर जला न सका ,
तुम्हारे घर को दीयो से सजाता चला गया।
 मंदिर में उसके कभी अगरबत्ती न जली,
 तुम्हारे लिए जो अगरबत्ती बनाता गया ।
बच्चे कभी उसके पढ़ नहीं पाए ,
विद्यालय जो तुम्हारे लिए बनाता गया ।
बच्चों को भरपेट भोजन कराना सका ,
तुम्हारी झूठी थाली जो उठाता गया ।
आंखें तो उसकी भी नम होती है ,
झूठे भोजन से जब भोजन चुराता गया।
 जिस अस्पताल को बनाने में पसीना बहाया, अस्पताल के दरवाजे पर दम तोड़ता गया ।
जो देता गया तुमको दो वक्त का खाना ,
 उसके घर कई बार चूल्हा जलाया न गया।
 जो बुनते वस्त्र दुनिया के लिए,
 देह को उनकी चिथड़ों से सजाया गया ।
पैदल ही चला वो सड़क पर उम्र भर ,
उम्र भर जो सड़क बना था चला गया।
 गरिमा राकेश गौतम 
कोटा राजस्थान

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४