धूल का फूल
मुझे दास बना लो माँ, एहसान तेरा होगा,
धूल का फूल बना लो माँ एहसान तेरा होगा
मैं धूल का फूल हूँ माँ, मुझे दुनिया ने ठुकराया-2
मैं गिरता समलता माँ, दरबार तेरे आया-2
चरणों से लगा लो माँ एहसान तेरा होगा
मुझे दास बना लो माँ, एहसान तेरा होगा,
धूल का फूल बना लो माँ एहसान तेरा होगा
तू देख रही हैं मुझे, मैं देख नहीं सकता-2
माँ बेटी में पर्दा हो, ये हो नहीं सकता-2
पर्दे को हटा दो माँ एहसान तेरा होगा-2
मुझे दास बना लो माँ, एहसान तेरा होगा,
धूल का फूल बना लो माँ एहसान तेरा होगा
मेरे दिल के करीब में तस्वीर तुम्हारी है
-2
माँ तेरे ही हाथों में तकदीर हमारी है-2
तकदीर बना दो माँ, एहसान तेरा होगा-
मुझे दास बना लो माँ, एहसान तेरा होगा,
Comments
Post a Comment