रोबोट



रोबोट सी ये जिंदगी,
बटन से चलने लगी,
पलक झपकते देखो,
दुनिया बदलने लगी।

जिसमें लगते थे घण्टों,
वो झट से होने लगी,
हस्तकला से देखो,
तकनीकी पर ढलने लगी।
रोबोट सी ये ज़िन्दगी
बटन से चलने लगी।

मीलों की दूरियाँ भी,
अब नहीं खलने लगी,
मुट्ठी में सब आ गया,
कमी दिल में पलने लगी।
रोबोट सी ये ज़िन्दगी
बटन से चलने लगी।

पूजा पीहू

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४