शहीद दिवस
भारत का इतिहास गवाह है,
कितने महापुरुषों का जन्म यहाँ हुआ है ,
शहीद हुए हर वीरों को नमन हमारा ।
लहू बहा कर प्राणों को भी हारा,
भारत माँ का मान बढ़ाया अमन चैन का फूल खिला कर,
शहीद हुए हर वीरों को नमन हमारा,
अपनी माँ के लाल थे ,
भारत माँ की बेड़ी की तोड़ ,खुद को बेड़ी से जोडा़,
स्वाधिनता के दिवाने थे , इंकलाब जिंदाबाद का नारा था,
खुद को आंधीयो में पाला था रोज गोलियों के साथ खेला था,
शहीद हुए वीर जवानों पर ये देश आज भी कुर्बान हैं,
शहीद हुए हर वीरों को नमन हमारा है।।
Comments
Post a Comment