शादी का लड्ड
बकरा हलाली पे यारो एक होरी या लीया-2
मने तो तेरा भीतर लागै, कि कल्लू तेरा ब्याह आली या-2
सोची ना होगी ऐसा काम हो जाएगा-2
अब लाडले तू भी गुलाम हो जाएगा-2
यारा की महफ़िल से सस्पेंड हो जावेगा तु -2
अब तो किसी का हस्बैंड हो जावेगा
तु-2
यू टैम यारा खातिर आवे ना थेरे दोरे
बीबी का सस्ता सा ब्रैंड हो जावेगा तु
तेरा तो पक्का इंतजार जाम हो जाएगा
अब लाडले तू भी गुलाम हो जाएगा-2
शादी का लड्डू चार दिन ही अच्छा लागे-2
मिलने भर पाछे रह तु, बडा पछतावेगा तु-2
भर लियो माइंड मे बात ने मेरी
दिल दी ती बातें ने तु मारे से बतावेंगा तु
भाभी जो बोले सरेआम हो जाएगा
अब लाडले तू भी गुलाम हो जाएगा-2
रंजना झा
Comments
Post a Comment