लड़की
लड़के और लड़की का भेद अभी कहां मिट पाया है,
तुच्छ सोच वालो ने हरदम कहर लड़की पर बरसाया है!
लड़का करे पिंड दान तो आत्मा ने मोक्ष पाया है,
लड़की करे पिंड दान तो अमान्य उसे बतलाया है!
मुक्ति आत्मा को मिलती नही, लड़की को हमेशा यही दर्शाया है,
बिटिया करती बेटा बनकर मां-बाप की देखभाल तो लालची भी उसको बतलाया है!
बेटा ना पूछे पानी को भी,बेटी कर दे अपना न्यौछावर जीवन भी,तो भी दुनिया को चैन नही आया है!
सच ही है छोटी सोच वालो के लिए लड़के और लड़की का भेद अभी कहां मिट पाया है!
श्वेता अरोडा
Comments
Post a Comment