आखिरी मुलाकात
वो मुलाकात पहली आखिरी हो गई,
प्यार वाली इन आँखों में नमी हो गई,
हम तो बैठे थे थामे ही दिल को मगर,
आपको भी तो हमसे दिल्लगी हो गई,
वो मुलाकात पहली आखिरी हो गई।
आप आए नजर तो घटा छा गई,
हम ठहर से गए वो घड़ी थम गई,
हम अभी तो निगाहों में उतरे ही थे,
कि मिलने से पहले जाने की घड़ी हो गई,
वो मुलाकात पहली आखिरी हो गई।
माना अनजान हैं आपसे हम मगर,
जाने क्यों फिर मेरा दिल धड़कने लगा,
हम ना दो पल भी बैठे आपके पास में,
फिर भी लगता है जन्मों की पहचान हो गई ,
वो मुलाकात पहली आखिरी हो गई।
अब तो हर रात को चाँद तारों से हम,
आपका हाल क्या है ये हैं पूछते,
क्या पता उनको हम याद है या नहीं,
पर उनकी यादें ही मेरी तकदीर हो गईं,
वो मुलाकात पहली आखिरी हो गई।
Comments
Post a Comment