हमें तुमसे प्यार हैं

💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞
जबसे मिले है तुमसे तब से दिल का बुरा हाल है
क्या सनम तुम्हारा भी दिल का यही हाल है
सोचती हूँ कैसे बयां करू अपने मोहब्बत तुमसे
दिल करता है कब कह दू की हमें तुमसे प्यार है

मैं कुछ भी सोचु बस तेरा ही ख्याल आना
गुजरती हवाओ के साथ तेरा मुझे छेड़ जाना
अब मुश्किल है दिल में ये बात अब छुपा पाना
दिल करता है कब कह दू की हमें तुमसे प्यार है

मेरी होठों मुश्कुराहट मेरी चहरे की नूर है तुमसे
तुम क्या हो मेरे लिए आओ आज बतादू तुम्हे
हर पल साँसे बस तुम्हारी खुशबू महसूस करने लगी
दिल करता है कब कह दू की हमें तुमसे प्यार है

जानती हूँ कभी तुम किसी से कुछ कहते नहीं
ये भी जानती हूँ भोले सनम मुझे देखे बिन तुम रहते नहीं
मेरा न दिखने पर जो बेचैनी पढ़ती हूँ तुम्हारे आँखों में
उस पल दिल करता है कब कह दू की हमें तुमसे प्यार है

माना थोड़ी पागल दिल हूँ पर जान बस तुम्हारी हूँ
तुम क्या समझो तेरे मोहब्बत में कितनी दीवानी हूँ
जो रहते हो यूँ दूर दूर हमसे यूँ नज़र अंदाज़ करना तेरा
तो दिल करता है कब कह दू की हमें तुमसे प्यार है

मेरी रातो की आख़री याद सुबह की पहली ख्याल हो तुम
मेरी ज़िन्दगी जीने की वजह मेरा पहला प्यार हो तुम
ऐसे मिले इस जहाँ के भीड़ में की फिर कभी दुरी न हो
और दिल खोल कर कह दू की नैना हमें तुमसे प्यार है...!!
💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕💞
नैना.... ✍️✍️💕

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४