चितचोर कन्हैया
बड़ा चितचोर तेरा कन्हैया....।
कभी माखन चुराये,
कभी चीर चुराये
कभी चुराये वो सबकी निंदिया
बड़ा चितचोर तेरा कन्हैया
सुन री यशोदा मैया......।
कभी गैया चरावे,
कभी बंसी बजावे
कभी नाचे वो ता, ता , थैया
सब लेवे है उसकी बलैया
बड़ा चितचोर तेरा कन्हैया
सुन री यशोदा मैया......।
कभी असुर को मारे,
कभी वकासुर को मारे
सबकी पार लगाए वो नैया
बड़ा चितचोर तेरा कन्हैया
सुन री यशोदा मैया ........।
ऋचा कर्ण✍✍😊🙏
( श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं)🌹🌹
Comments
Post a Comment