कम ना हो
बहुत मुश्किल है छुपा पाना
अपने दिल के अहसासों को
हुआ है प्यार अगर दिल से तो
कोई रोक नहीं पायेगा दिलवालो को
ये वो गुनाह है जिसे हर इंसान करता है
चल पढ़ते है काँटों पे,
पार कर जाते है हर इम्तिहानो को
जिसे गवारा नहीं होता सुकून से
जानबूझ कर जागते है रातो को
देकर बेचैनी दिल से जो निभाते है वफ़ाए
सजाते है चाहत के फूल से
काँटों से भरी आशियाने को
चाहे जैसे भी हालात ज़िन्दगी की हो
ढूंढ़ते है खुशियाँ एक दूजे में
कोई नहीं चाहता महबूब की पलकें नम हो
दुआ किया करते है खुदा से हमेशा
दिल से नैना की मोहब्बत कभी कम ना हो....!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
नैना....✍️✍️✍️💓
Comments
Post a Comment