तुम्हारा दिल कहेगा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इतना आसान होता हैं क्या जीना किसी को भूल कर
जो कभी हमें याद भी नहीं करते गीले शिकवे भूल कर
अगर सच में ख़ुश हो मुझे तड़पते हुए छोड़ कर तो
जाओ पूरी आजाद हो मेरी तरफ से दुबारा कभी मूड के देखना मत.....!!
कभी नहीं सोची थीं की तुम ऐसे छोड़ जाओगे
भूलना भी चाहुगी तुम्हे तो और भी याद आओगे
हैरत में हूँ तुम्हे कोई तकलीफ नहीं होरही मुझसे दू जाने में तो..
जाओ पूरी आज़ाद हो सनम मेरे तरफ से पर दुबारा तकलीफ देने आना मत....!!
मेरी प्यार की कहानी सब छल थीं या मेरे किस्मत मुझसे रूठी हैं
सबके दिलो को जोड़ने वाली क्या पता थीं की खुद की दिल भी टूटी हैं....
कहासे लाते हैं इतना बड़ा दिल ओ दिलो से खेलने वाले
जाना हैं न जाओ पर भूल कर भी अब किसी मासूम दिल को तोडना मत......!!
कैसा दर्द होता हैं दिल के टूटने की जो बेज़ुबान हैं
किस चीज़ की सजा देदेते हैं बिन सोचे जो दिल बेगुनाह हैं
इन होठों पर मुस्कान की बारिश हुआ करती थीं कभी हर पल
मुझे तो रुला दीया बेदर्दी अब किसी की लबों की हँसी छीनना मत...!!
जिस ज़ुबा से आज मुझे भूलने की दावा कर रहे हो
क्या यही तक था तुम्हारा झूठी प्यार जो यही से जारहे हो
एक बात मेरे भी सून लो ओ सच्ची मोहब्बत की कसम खाने वाले
किसी और से प्यार जैसे पवित्र लफ्ज़ की अपनी ज़ुबा से कस्मे खाना मत.....!!
याद रखना मेरी सारे हिदायते अपनी दिल से
नहीं लगा पाओगे दिल अब कही ये मेरे दिल से वादा हैं
तुम भी रोओगे रात रात भर जब जब ये नैना बरसे गी
तड़पो गे किसी अपने की प्यार के लिए पर तुम्हारा दिल कहेगा अब किसीसे प्यार करना मत.......!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना...✍️💔
Comments
Post a Comment