नन्ही-सी परी मिल गई ....

    👩‍🍼👩‍🍼👩‍🍼

सूखी पत्तियों को ओस की नमी मिल गई ,शाख को लगा जिंदगी मिल गई .......

वर्षों से गुम थी हंसी मेरी जाने कहां , मासूम होठों पर वह हंसी मिल गई ........

सब मेरी परछाई कहते हैं उसे , उसके बचपन में बचपन की खुशी मिल गई ........

मां की जिन बातों से कभी चिढ़ती थी मैं , आज मुझ में वह सारी कमी मिल गई ......

अप्सरा सी लगती है बिटिया मेरी , ममता को मेरी नन्ही-सी परी मिल गई .......

......✍️ पिंकी मिश्रा

Comments

Popular posts from this blog

बारिश की बूदें

भुतहा मकान भाग 3 : साक्षात दर्शन