वो कहते हैं
वो कहते हैं -: तेरे ना रहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
जो प्यास लगती है एक ग्लास पानी खुद लेना पड़ता..😀
वो कहते हैं -: तेरे नहीं रहने पे मैं अच्छे- अच्छे खाना बनाता हूँ,
सुबह बनाता हूँ तो शाम तक वही खाता हूँ......😀
वो कहते हैं -: तेरे नहीं रहने से सुकून रहता है,
रात के 2 बजे तक टीवी खुला रहता है....…..😃
वो कहते हैं -: याद नहीं आती है तुम्हारी,
फिर बोलते हैं घर की नहीं होती मुझसे सफाई
आने की कर लो तैयारी......…😀
अब उन्हें क्या बताऊँ मैं ज्यादा,
एक दूसरे के बिना हम हैं आधा.....😊☺
कुछ भी कह लो मैं हूँ इस घर की रानी,
चाहे प्यार हो या परेशानी..........☺😊😀😃🤓😍
ऋचा कर्ण✍
Comments
Post a Comment