काला रंग
बहुत पसंद है मुझे सभी रंगो मे रंग काला
क्योकि काले रंग का तो है मेरा बांसुरी वाला!
काली काली आंखे उसकी और बाल घुंघराले,
रोज रोज करते है मेरे दिल को मतवाले!
नैनो मे बसा हुआ, सूरमा काला काला,
करता है हंसी ठिठोली मुझसे वो नंदलाला,
रोज रोज आए मेरे सपने मे वो ग्वाला,
कहे पास आके मेरे सपने मे,श्वेता तू तो है गोरी गोरी,पर मै तो काला!
लगे मुझे तो वो सबसे प्यारा, वो श्याम रंग वाला,
इसलिए तो बहुत पसंद है मुझे सभी रंगो मे रंग काला!
श्वेता अरोडा
Comments
Post a Comment