तुम्हारी यादों में हर पल आऊंगा मैं हमेशा मैं नहीं रहने वाला तुम्हारे आंखों से आंसू की बारिश हर पल करवाऊंगा मैं तुम अगर कभी भूल जाओ तेरे सपने में आकर याद दिला आऊंगा मैं । हर खुशी के पल में आऊंगा मैं हमेशा मैं नहीं रहने वाला तुझे अपनी याद दिल आऊंगा मैं। बचपन से पाला है मैंने अब मैं चला जाऊंगा पर मैं अपने यादें छोड़ जाऊंगा। मेरी तस्वीर का देखकर आंखों से आंसू बहाओंगे मैं हमेशा नहीं रहने वाला पर अपनी याद दिलाउगा मैं। आऊंगा मैं हमेशा मैं नहीं रहने वाला तुझे अपनी याद दिल आऊंगा मैं। बचपन से पाला है मैंने अब मैं चला जाऊंगा पर मैं अपने यादें छोड़ जाऊंगा। मेरी तस्वीर का देखकर आंखों से आंसू बहाओंगे मैं हमेशा नहीं रहने वाला आज हर पल तुझे याद सताती है मेरी मेरी कहीं बातें की याद आती है तुझे। तेरे आंसुओं के सैलाब रूकने का नाम नहीं ले रहा मेरी याद तुझे हमेशा याद आती है तुझे। कभी रोते कभी तड़पती हो मेरी कमी की याद सताती है तुझे। मेरे कुछ अच्छे पलों को याद कर लेना अपने संस्कार का तहजीब समझ कर पालन कर लेना मैं आज हूं कल चला जाऊंगा हमेशा मैं नहीं रहने वाला मेरी हर पल याद आयेगी तुझे।...............
सपना कुमारी
बिहार पटना
Comments
Post a Comment