निर्भीक पत्रकारिता
हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🌹🌹🙏🙏🙏
निर्भीक पत्रकारिता
करते अपना कर्तव्य निष्पक्ष रहकर।
देते सच्ची सूचनाएं जान को संकट में डालकर।
सामना करना पड़ता है अक्सर लोगों की कड़वी बातों की।
दिन रात एक करके करते रहते बाते देश के हित की ।
आपके लिए सभी समान अमीर गरीब ऊँच नीच,
जाति धर्म मज़हब से परे आपलोगों का व्यक्तित्व।
डटे रहते भयंकर आंधी ,तूफानों में।
डरते नहीं किसी नेता या अफसरानों से।
भोली जनता फँस जाती इनकी चिकनी चुपड़ी बातों से।
आप सूचना के माध्यम से सही वस्तुस्थिति से अवगत कराते।
कोरोना के इस भीषण झंझावात में भी,
डटकर हैं आप लोग ख़ड़े हुए।
जान की परवाह किये बिना कुत्सित लोगों की करतूतों का पर्दाफ़ाश करते हुए।
जितना भी आपसे बन पड़े,
उससे अधिक सेवाभाव करते हुए।
दुनियाँ को आप लोगों ने कितना जागरूक बनाया।
गाँवों कस्बों में भी सूचना का प्रकाश फ़ैलाया।
नमन करती आपलोगों को हृदय से साभार।
पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी सम्माननीय पत्रकार।🙏🙏
स्नेहलता पाण्डेय "स्नेह"✍️✍️
नई दिल्ली
Comments
Post a Comment