झिलमिलाती रोशनी की कर दूं तुम पर बौछार


कैद कर लेते खुबसूरती को काश
तो कर देते हम अमावस्य में
झिलमिलाती रोशनी की बरसात
काश ये निगाहें तुम तक पहुंच पाती
तो हम कर पाते जी भर
तुम्हारा दीदार
हो जाते तब हम समुद्र के भी पार
जब करा देते तुम पानी में 
बन कर छवि खुद का दीदार
झिलमिल झिलमिल सी देखो
आ गई फुहार 
कुछ ना आ रहा नजर 
बस आ रही है तुम्हारी याद
झिलमिलाती रोशनी अब जा तू 
समुद्र के पार,
कर दे उन भी प्रेम की बौछार।। 


प्रिया ❤️✍️

Comments

Popular posts from this blog

अग्निवीर बन बैठे अपने ही पथ के अंगारे

अग्निवीर

अग्निवीर ( सैनिक वही जो माने देश सर्वोपरि) भाग- ४